Pages

Tuesday 31 January 2017

Jaat Jat Jatt

Jaat Jat Jatt famous jatt quotes jaat ki yaari shayari desi jaat k status jatt attitude shayari jaat facebook status jatt te joke shayari on jaat jaat boy status
#1
"जाट" हूँ और दबंग पहचान रखता हूँ, बाहर शांत हूँ ,अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू मेँ अपने दोस्तोँ की खुशियां, दूसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ..!!जाट-1!!




#2
कमाने वाले आठ है औरखाने वाले साठ हैँ,
फिर भी हमारे ठाठ हैं। कयो कि हम जाट है..!!जाट-2!!




#3
जिन्दगी की जंग जीत लेते हे 'जाट',
हर दर्द और हर गम सह लेते हे 'जाट',
मर के भी जो वचन न भूले वो वीर होते हे 'जाट',
इसीलिए तो दुनिया कहती हे-- ''देख जाट के ठाठ''..!!जाट-3!!





#4
भड़क गया जो जाट तो कोई न रोक पायेगा,
जहा गिरेगी गरज हमारी पर्बत खाई हो जायेगी,
हिंसक पुजारी है हम हमें कौन शान्त कर पायेगा,
रेतीले बवंडर उठेंगे तब जब जाट गदर मचायेगा..!!जाट-4!!





#5
जाट‬ की अक्ल...
फौजी की राईफल...
रोज रोज ना चाल्या करती...
और जब चलती है तो...
नया इतिहास लिख देती हैं..!!जाट-5!!





#6
दुनिया जानती है की जब जाट,
दोस्ती निभाते है तो, अफ़साने लिखे जाते है।
और जब जाट दुश्मनी निभाते है तो, इतिहास बना जाते है..!!जाट-6!!





#7
लुगाईयाँ का घाघरा,
खिचड़ी का बाजरा
सिरसम का साग,
सर पै पाग
आँघण मैं ऊखल ,
कूण मैं मूसल
घरां मैं लस्सी ,
लते टांगण की रस्सी
आग माटी के चूल्हे की,
संटी दुल्हे की
पहलवाना का लंगोट,
हनुमानजी का रोट
घूँघट आली लुगाई,
गाँम मैं दाई
ढूंढ़ते रह जाओगे ... !!
घरां मैं बुड्ढ़े ,
बैठकाँ मैं मुड्ढे
बास्सी रोटी अर अचार,
गली मैं घूमते लुहार
खांड का कसार,
टींट का अचार
काँसी की थाली,
डांगरां के पाली
बीजना नौ डांडी का ,
दूध दही घी हांडी का
रसोई मैं दरात,
बालकां की दवात
बटेऊआँ की शान,
बहुआँ की आन
ताऊ का हुक्का,
ब्याह का रुक्का
पाटडे पै नहाणा,
पतल पै खाणा
पांणी भरे देग,
बहन बेटियाँ के नेग
ढूंढ़ते रह जाओगे..!!जाट-9!!





#8
4 मण के 4 पाये,
अर 40 मण की खाट।
80 मण का कोठङा,
अर 100 मण का जाट..!!जाट-8!!





#9
जैसे शेर के बच्चे को,
कोई टोक नहीं सकता।
ऐसे ही बिगङे "जाट" को,
कोई रोक नहीं सकता..!!जाट-9!!





#10
"घर अधूरा खाट बिना..
तराजू अधूरा बाट बिना..
राजा अधूरा ठाठ बिना..
देश अधूरा जाट बिना"..!!जाट-10!!





मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-



अन्य महत्वपूर्ण बातें :-



  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark में जोड़े ।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • डेस्कटॉप वर्ज़न देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • सभी लेख देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • अपने मन पसंद के ग्रुप (Whatsapp, Viber,...etc...) से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • Whatsapp Group पर सभी ग्रुप देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार, प्यार, दोस्ती, गम भरी व अन्य तरह की शायरियां पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार दमदार हँसी मज़ाक के चुटकुले पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी सुविचारों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • देश भक्ति शायरियां, कहानियाँ, कविताएँ, गानों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  • किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।

  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    Monday 30 January 2017

    10 देश भक्ति शायरी इन हिंदी देशभक्ति शायरी सुविचार, देशभक्ति गीत, देशभक्ति कविता

    देश भक्ति शायरी इन हिंदी देशभक्ति शायरी सुविचार:-
    #1 
    वतन के रखवाले हैं हम
    शेर -ए-जिग़र वाले हैं हम
    मौत से हमें क्यों डर लगेगा
    मौत को बाँहों में पाले हैं हम
    जय हिन्द वन्दे मातरम



    #2
    वतन के लिए जो फ़ना हो गए हैं
    तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी.....
    किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का
    कोई बात समझी, न बूझी, न जानी....



    #3
    कतरा - कतरा भी दिया वतन के वास्ते...
    एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ...
    यूं तो मरते है लाखो लोग रोज़,
    पर मरना वो है दोस्तों जो जान जाये वतन के वास्ते...
    जय हिन्द,जय भारत..!!



    #4
    लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है.....
    फरिश्ते हो वतन के तुम, तुम्हे सलाम हमारा हैं।



    देशभक्ति गीत, देशभक्ति कविता:-


    #1
    वीरों का भारत है
    -----
    लहू देकर जिसे सींचा वही वीरों का भारत है
    जो दे कंधा हिमालय को उसी धीरों का भारत है
    -----
    रहा सोया सियाचीन में ओढकर बर्फ की चादर
    जवां ऐसे है भारत की करते नाज हैं उन पर
    ------
    वतन के आन के खातिर हंस कर जान देते हैं
    जो आए चोट हम पर तो वो सिना तान देते हैं
    ------
    महावीरों की जननी है ये हिन्दुस्तान की माटी
    जहां जन्मे महाराणा शिवाजी है वही माटी
    ------
    माऐं भेजती बेटे को सरहद पर तिलक कर के
    आना लौट के घर तो दुश्मन को खतम करके
    ------
    मैं मां तेरी छोटी तेरी धरती बड़ी मां है
    रखना लाज माटी की ये कहती तेरी मां है
    ------
    बेटा भी कहां कम है बसा है दिल में हिन्दुस्तान
    तिरंगा पे नजर जिसका जुबां पे जय हिन्दुस्तान
    -----
    नहीं हिम्मत किसी की हिन्द पे टेढी नजर डाले
    अंतिम सांस तक लड़ते रहे क्या खूब मतवाले
    ------
    बहादी खून की हर बूंद तिरंगे की शान में
    तिरंगे में लपेटा लाश आया मां के सामने
    ------
    मां देख कर बेटे से बोली वाह मेरे लाल
    बड़ी मां का चुकाया कर्ज तुने कर दिया कमाल
    -------
    अगर सौ पुत होता तो उसे भी भेजती रण मे
    बड़ी मां गोद ली मुझको बुलाया होगा तू मन में
    -------
    तभी तो देश को अपने मां कह बुलाते हैं
    शहीदों को भी उनकी नारियां कंधा लगाती हैं
    -----
    पिता के आंख से उस वक्त आंसु जो बहता है
    रोती है जमीं ये देख कर सागर उफनता है
    -----
    चिता की आग से बेटा संकल्प लेता है
    करुंगा काम मैं पुरा अटल संकल्प लेता है
    -----
    तभी तो देवता भी इस भूमि पे जन्म पाते हैं
    मां की गोद में माता की जय जयगान गाते हैं
    ----
    जन्मों के तपोबल से ये पावन धाम मिलता है
    ये जमीन मिलती है ये हिन्दुस्तान मिलता है
    ----
    "जय श्री राम"




    #2
    ताकत वतन की हमसे है
    हिम्मत वतन की हमसे है
    इज्ज़त वतन की हमसे है
    इंसान के हम रखवाले

    पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के
    सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के
    ताकत वतन की हमसे है...

    सीना है फौलाद का अपना, फूलों जैसा दिल है
    तन में विन्ध्याजल का बल है, मन में ताजमहल है
    ताक़त वतन की हमसे है...

    देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी
    बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी
    ताकत वतन की हमसे है...

    आकर हमको कसम दे गई, राखी किसी बहन की
    देंगे अपना शीश, न देंगे मिट्टी मगर वतन की
    ताक़त वतन की हमसे है...

    खतरे में हो देश अरे तब लड़ना सिर्फ धरम है
    मरना है क्या चीज़ आदमी लेता नया जनम है
    ताकत वतन की हमसे है...

    एक जान है, एक प्राण है सारा देश हमारा
    नदियाँ चल कर थकी रुकी पर कभी न गंगा धरा
    ताक़त वतन की हमसे है...




    #1



    #2


    #3


    #4


    #5












    अन्य बाते:-
    1. मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
    2. अगर आप को कोई लेख अच्छा लगे तो केवल लिंक शेयर करने की कोशिस करे या नक़ल करके निचे साइट का एड्रेस( CopiedFrom: http://dailylife51.blogspot.com/ ) लिखे ।
    3. ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
    4. आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
    5. किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
    6. यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आप का यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।